/newsnation/media/media_files/2024/12/20/n4mNk67RwGpyS14V5ltG.jpg)
hardik pandya out of vijay hazare trophy initial matches Photograph: (Social Media)
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट्स में बड़ौदा टीम के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं, लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में वह निजी कारणों से नहीं खेल पाएंगे.
हार्दिक शुरुआती मैचों में रहेंगे बाहर
विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से शुरू हो रही है. बड़ौदा टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन हार्दिक पांड्या शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह युवा खिलाड़ी नित्या पांड्या को टीम में शामिल किया गया है. नित्या ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें यह मौका दिया गया है.
बड़ौदा का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम ने अच्छा खेल दिखाया. टीम ने क्वार्टरफाइनल में बंगाल को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में मुंबई से हार गई. इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 30 रन बनाए, लेकिन मुंबई के अजिंक्य रहाणे ने 98 रनों की पारी खेलकर मैच जीत लिया.
विजय हजारे ट्रॉफी में मुकाबले
विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा का सामना त्रिपुरा, केरल, बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली से होगा. टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा.
हार्दिक का सैयद मुश्ताक अली मे प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 74, तमिलनाडु के खिलाफ 69 और त्रिपुरा के खिलाफ 47 रन बनाए. उन्होंने 7 मैचों में 246 रन बनाए और दो अर्धशतक भी लगाए.
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी बड़ौदा के लिए शुरुआती मैचों में मुश्किलें खड़ी हो सकती है. लेकिन टीम के पास अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, जो इस चुनौती मे टीम को संभाल सकते हैं. बड़ौदा टीम को उम्मीद है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करेगी. हार्दिक के लौटने से टीम और मजबूत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:Cricket Movies: क्रिकेट पर बनीं ये 10 फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा, एक से बढ़कर एक है सबकी कहानी