/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/thardik-pandya-krunal-pandya-shan-kishan-84.jpg)
अंनत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुँचे हार्दिक, क्रुणाल, ईशान किशन ( Photo Credit : Social Media )
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या अपने घर पहुँच चुके हैं. घर पहुँचने के बाद पांड्या ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वे अपने बेटे के साथ नजर आ रहे थे. हार्दिक का उनके बड़े भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी ने जोरदार स्वागत किया. हार्दिक पांड्या को 5 जुलाई की शाम उद्दोगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह में देखा गया.
भाई और ईशान के साथ पहुँचे हार्दिक
हार्दिक पांड्या अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी ने भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और अपने ईशान किशन के साथ पहुँचे थे. किशन को हार्दिक का करीबी माना जाता है. पिछले कुछ महीने से ईशान और हार्दिक की दोस्ती कुछ ज्यादा ही मजबूत नजर आई है. दोनों जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में भी साथ में पहुँचे थे. आईपीएल 2024 में भी हार्दिक के साथ कोई खिलाड़ी हमेशा खड़ा रहा या हार्दिक को किसी से सबसे ज्यादा बात करते हुए देखा गया तो वो किशन ही थे. बात संगीत सेरेमनी की करें तो अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं.
ईशान की ड्रेस ने खींचा ध्यान
अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में ईशान किशन के ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा. ईशान रेड कलर के शॉर्ट कुर्ते और पजामे में पहुँचे थे. उन्हें देखकर वहां मौजूद फोटोग्राफर में उनकी तस्वीर लेने की होड़ लग गई. बता दें कि एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा रहे ईशान किशन पिछले 6 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. वे बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं है. फिलहाल भारतीय क्रिकेट में उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. ये सब किशन को बीसीसीआई द्वारा दिए गए रणजी खेलने के आदेश को न मानने की वजह देखना पड़ रहा है. अन्यथा वनडे विश्व कप 2023 तक भारतीय टीम में लगभग हर फॉर्मेट में ईशान की जगह पक्की मानी जा रही थी.
#WATCH | Cricketers Hardik Pandya, Krunal Pandya and Ishan Kishan arrive at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/bLy33tmZB8
— ANI (@ANI) July 5, 2024
यह भी पढ़ें-क्या वाकई हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा के बीच सबकुछ ठीक नहीं? हालिया तस्वीरों ने अफवाह को दी हवा
Source : Sports Desk