हार्दिक पांड्या ने माता-पिता को बताए बिना नताशा के साथ की सगाई, जानें क्या बोले- पापा हिमांशू

हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशू ने कहा कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि वे नताशा के साथ सगाई करने वाले हैं.

हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशू ने कहा कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि वे नताशा के साथ सगाई करने वाले हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
हार्दिक पांड्या ने माता-पिता को बताए बिना नताशा के साथ की सगाई, जानें क्या बोले- पापा हिमांशू

मंगेतर नताशा के साथ हार्दिक पांड्या( Photo Credit : Hardik Pandya/Instagram)

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई ने सिर्फ उनके प्रशंसकों को ही हैरान नहीं किया बल्कि उनके परिवार को भी हैरानी में डाल दिया. हार्दिक ने हाल ही में नताशा से सगाई की है. उनके पिता हिमांशू ने कहा है कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि हार्दिक सगाई करने वाले हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिये सरकार ने दी मंजूरी

बॉम्बे टाइम्स ने हार्दिक के पिता के हवाले से लिखा है, "नताशा बहुत अच्छी लड़की है. हम उससे मुंबई में कई मर्तबा मिल चुके हैं. हम जानते थे कि वो लोग दुबई छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि वो सगाई करने वाले हैं. इससे हम हैरान हैं. जब उन्होंने सगाई कर ली उसके बाद हमें पता चला."

ये भी पढ़ें- इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 2012 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

एक जनवरी को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ फोटो जारी कर सगाई करने की जानकारी दी थी.

Source : IANS

hardik pandya Cricket News Sports News Hardik Pandya Engagement Hardik Pandya and Natasha Stanovich Natasha Stanovich Hardik Pandya Fiance
      
Advertisment