Advertisment

IND vs ENG : चोट के बाद हार्दिक में नया जोश कैसे आया, मचा रहे हैं धूम!

IND vs ENG 1st t20 Match : आईपीएल 2021 की बात है जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कमर में चोट के चलते मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. सभी एक्सपर्ट ये मान चुके थे कि इस युवा खिलाड़ी का समय अब जा चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
hardik pandya doing great perfomance in india vs england t20 match

hardik pandya doing great perfomance in india vs england t20 match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs ENG 1st t20 Match : आईपीएल 2021 की बात है जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कमर में चोट के चलते मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. सभी एक्सपर्ट ये मान चुके थे कि इस युवा खिलाड़ी का समय अब जा चुका है. आईपीएल के बाद बारी आती है टी20 वर्ल्ड कप की. वर्ल्ड कप में भी हार्दिक चोट की वजह से 100 फीसदी प्रदर्शन नहीं कर पाए. जब मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने भी हार्दिक पर भरोसा नहीं जताया तो ये साफ़ हो गया कि हार्दिक शायद अब हमे उस जोश के साथ नहीं दिखाई देंगे. लेकिन गुजरात की टीम ने ना सिर्फ हार्दिक को अपनी टीम में जगह दी बल्कि टीम का कप्तान ही बना दिया। और हार्दिक ने भी सभी को हैरान करते हुए गुजरात की टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 का सरताज बना ही दिया.

अभी की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी हार्दिक ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाने में मदद की. आयरलैंड के खिलफ भी हार्दिक ने दोनों ही मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी अच्छी की. हार्दिक ने अपने खेल से सभी को दिखा दिया है कि अभी उनमें काफी बल्लेबाजी पसंद है. कल के मुकाबले की बात करें तो हार्दिक ने 33 बॉल्स में 51 रन बना डाले.

मैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. रोज बाउल में खेले गए मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों से शिकस्त दी. मैच जीतकर जहां भारत की टेस्ट मैच में हार का दर्द कुछ कम हुआ होगा, वहीं, 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त भी बना ली. इसी के साथ रोहित की कप्तानी में यह भारत की लगातार 13वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है. वह लगातार 13 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. 

ind vs eng live score IND vs ENG live IND vs ENG Updates Ind vs Eng 1st T20 match IND vs ENG T20 hardik pandya t20i captain ind-vs-eng Ind vs Eng Latest News Hardik Pandya finisher IND vs ENG Dream XI IND vs ENG 1st t20
Advertisment
Advertisment
Advertisment