IND vs AFG : मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव-ऋतुराज भी हुए अहम सीरीज से बाहर

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya Suryakumar Yadav

Hardik Pandya Suryakumar Yadav( Photo Credit : Social Media)

Hardik Pandya & Suryakumar Yadav Injury :  भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. आज बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है, लेकिन भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. 

Advertisment

सूर्या-हार्दिक भी चोट के चलते टीम से बाहर 

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार और हार्दिक दोनों का आईपीएल से वापस एक्शन में आने की उम्मीद है. बता दें सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जबकी हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है. 

रुतुराज गायकवाड़ भी सीरीज से बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ उपलब्ध भी नहीं होंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रुतुराज गायकवाड़ फिलहाल उंगली में लगी चोट से जूझ रहे हैं. बता दें गायकवाड़ को पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वह वनडे के बाद टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे और अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे.

hardik pandya ind vs afg
      
Advertisment