Advertisment

IND vs SL : इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, कर सकते हैं कमाल!

IND vs SL 1st T20 : भारत और श्रीलंका के साथ आज से टी20 मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
hardik ishan shubhman gill role in ind vs sl 1st t20

hardik ishan shubhman gill role in ind vs sl 1st t20( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SL 1st T20 : भारत और श्रीलंका के साथ आज से टी20 मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े पर खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर साल का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. हालांकि श्रीलंका की टीम भी कमजोर नहीं हैं. भारत को आसानी से जीत मिल जाए ऐसा मुश्किल ही लग रहा है. श्रीलंका ने एशिया कप को जीतकर दिखा दिया है कि टी20 फॉर्मेट में भी ये टीम कम नहीं है. हालांकि भारत के पास 3 ऐसे प्लेयर हैं जो किसी भी टीम को धूल चटा सकते हैं. जैसा आप जानते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की उम्मींद कप्तान हार्दिक के साथ ईशान किशन और शुभमन गिल से ज्यादा है. एक- एक कर आपको इन खिलाड़ियों की ताकत के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम का लक्ष्य..', पंत के एक्सीडेंट पर हार्दिक का बयान

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस सीरीज में ना सिर्फ भारत के कप्तान हैं बल्कि एक ऑलराउंडर को तौर पर टीम के साथ हैं. टी20 की बात जब भी होती है तो हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर आता है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपने आप को साबित करके दिखाया है. आशा करते हैं कि साल की पहली सीरीज में वो धूम मचा देंगे. हार्दिक पांड्या ने 81 टी20 मुकाबलों में 1160 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, आंकड़े चौंका देंगे

ईशान किशन

हार्दिक के बाद बात आती है ईशान किशन की. ईशान किशन एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हैं. ईशान किशन ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई की टीम को कई बार ट्रॉफी दिलवाई हैं. साथ में इस समय अच्छे फॉर्म में हैं. ये सीरीज ईशान किशन के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है. ईशान किशन के करियर की बात करें तो 21 टी20 मैचों में 589 रन अपने बल्ले से बना चुके हैं.

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने टेस्ट मैचों में रन बनाकर इस फॉर्मेट में वापसी की है. हालांकि टेस्ट मैच का अलग फॉर्मेट होता है, फिर भी शुभमन गिल जिस फॉर्म में हैं वो कहीं भी रन बना सकते हैं. शुभमन गिल अगर इस सीरीज में रन बना जाते हैं तो 50 ओवर के विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं. 74 मैचों में शुभमन गिल 1900 रन बना चुके हैं.

ind vs sl playing 11 ind vs sl t20 match india vs sri lanka head to head Hardik ind vs sl live updates ishan-kishan shubhman-gill ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment