logo-image

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह गेंदबाजी के बाद सिंगिंग में आजमाएंगे हाथ

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब गेंद को स्पिन कराने के अलावा अपने सिंगिंग टैलेंट को भी आजमा रहे हैं।

Updated on: 08 Jul 2017, 01:16 PM

highlights

  • हरभजन सिंह अब गाएंगे गाना
  • मिथुन की संगीत पर गाना गाएंगे भज्जी

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब गेंद को स्पिन कराने के अलावा अपने सिंगिंग टैलेंट को भी आजमा रहे हैं। टीम इंडिया के टर्बोनेटर भज्जी गाना गाएंगे जिसका म्यूजिक कंपोज मिथुन ने किया है। ये गाना देश के उन नायकों को समर्पित किया जाएगा जिन्होंने देश के कल्याण में अहम भूमिका निभाई है।

मिथुन ने अपने बयान में कहा, 'इस विचार को हरभजन ने मेरे साथ साझा किया था। हम कुछ समय से करीबी दोस्त हैं और उन्होंने हमेशा संगीत में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है। वह हमारी संस्कृति और हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए कुछ करना चाहते थे।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना, कहा- आतंकवाद समर्थक देशों को जी-20 से दूर रखें

यह वीडियो भारत के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया जाएगा और इसमें आम लोगों के वास्तविक जीवन को दिखाया जाएगा। देश को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। यह गीत हिंदी और अंग्रेजी में होगा और इस साल दिसंबर में इसका प्रीमियर होगा।

ये भी पढ़ें: सीबीआई छापे के बाद पीएम मोदी- अमित शाह पर बरसे लालू यादव, कहा- तुम्हारा अहंकार चूर-चूर कर देंगे