हरभजन सिंह के बाद अब युवराज सिंह ने भी बोला ग्रैग चैपल पर हमला, जानिए क्‍या कहा

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने हरभजन सिंह का साथ देते हुए पूर्व कोच ग्रैग चैपल को आड़े हाथों लिया है. हरभजन सिंह ने भारत के कोच रह चुके ग्रैग चैपल के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट के सबसे बुरे दिनों में बताया था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
yuvraj

युवराज सिंह( Photo Credit : gettyimages)

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का साथ देते हुए पूर्व कोच ग्रैग चैपल को आड़े हाथों लिया है. हरभजन सिंह ने भारत के कोच रह चुके ग्रैग चैपल (Greg Chappell) के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट के सबसे बुरे दिनों में बताया था. ग्रैग चैपल ने एक आर्टिकल में एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में कहा था कि वह धोनी को गेंद को नीचे रखकर मारने की सलाह देते थे. इसके बाद हरभजन ने ट्वीट किया था, उन्होंने धोनी से गेंद को नीचे रखकर मारने की सलाह दी क्योंकि कोच उस समय सभी को स्टेडियम के बाहर भेज रहे थे. वह अलग ही गेम खेल रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः क्‍या जून जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट

युवराज सिंह ने हरभजन सिंह के ट्वीट के जवाब में चैपल पर परोक्ष रूप से निधाना साधते हुए लिखा, एमएसडी यानी एमएस धोनी और युवी अंत में कोई छक्का नहीं, नीचे शॉट मारो. ग्रैग चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे. उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा और कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद रहे जिसमें तत्कालीन कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल थे. ग्रैग चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के साथ फेसबुक पेज पर बात करते हुए कहा, मुझे याद है कि जब मैंने धोनी को पहली बार बल्लेबाजी करते देखा तो मैं हैरान रह गया था. उस समय वह भारत में सबसे चमकदार क्रिकेट खिलाड़ी थे. वह काफी अलग तरह से पोजीशन में आकर गेंद को मारते थे. मैंने जितने भी बल्लेबाज देखे हैं, उनमें से वो सबसे ताकतवर हैं.

यह भी पढ़ें ः हरभजन सिंह ने ग्रैग चैपल पर साधा निशाना, बोले- कोच हर किसी को मैदान के बाहर पहुंचा रहे थे

उन्होंने कहा, मुझे उनकी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी याद है. उनकी ताकतवर बल्लेबाजी उस समय बेहतरीन थी. अगला मैच पुणे में था और मैंने धोनी से कहा था कि आप हर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के बजाए शॉट नीचे रखकर क्यों नहीं खेलते. अगले मैच में हम तकरीबन 260 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और अच्छी स्थिति में थे. धोनी ने कुछ दिन पहले जो बल्लेबाजी की थी, वह उससे उलट बल्लेबाजी कर रहे थे. ग्रैग चैपल ने कहा, हमें 20 रन चाहिए थे और धोनी ने 12वें खिलाड़ी आरपी सिंह के जरिए मुझसे छक्का मारने को पूछा था. मैंने कहा, तब तक नहीं जब तक लक्ष्य एक अंक में नहीं आ जाता. फिर जब हमें छह रन की जरूरत थी तो उन्होंने छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया.

(आईएएनएस इनपुट)

Source : Sports Desk

MS Dhoni Yuvraj Singh harbhajan singh Team India
      
Advertisment