/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/26/53-bhajji.jpg)
File photo- Getty Image
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का कहना है कि पुणे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ कीफे की असल परीक्षा अभी अच्छी पिच पर होनी है। ओ कीफे ने पुणे टेस्ट में 70 विकेट देकर 12 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों के भारी अंतर से मात दी।
ओ कीफे पुणे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। ओ कीफे की हो रही चहुंतरफा तारीफ के इतर हरभजन सिंह का कहना है कि वह ओ कीफे की तारीफ तभी करेंगे जब वह एक अच्छे विकेट पर बेहतर करके दिखाएं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर हरभजन के हवाले से कहा गया है, 'पहले मैं ओ कीफे को एक अच्छे टेस्ट मैच विकेट पर गेंदबाजी करते देखना चाहूंगा। इस पिच (पुणे) पर नहीं। तब तक मैं उनके (ओ कीफे) बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा।'
हरभजन का कहना है कि पुणे की पिच ओ कीफे के दमदार प्रदर्शन और आस्ट्रेलिया की जीत में मददगार रही, जहां तीन दिन में ही 40 विकेट गिर गए।
हरभजन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह टेस्ट मैच की पिच नहीं थी। टेस्ट मैच को पांच दिन तक चलना चाहिए। आप इस तरह की पिच पर नहीं खेल सकते जहां कोई भी गेंदबाजी करे और विकेट पा जाए। मैंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं और मुझे पता है कि हर विकेट के लिए कितनी मेहनत करनी होती है।'
उन्होंने कहा, 'जब आप इस तरह की पिच तैयार करते हैं तो आप विरोधी टीम के लिए मदद की राह खोल देते हैं। ऐसा ही पुणे में हुआ।'
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पुणे टेस्ट में भारत के ये प्लेयर बने टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े 'विलेन'
Source : IANS