अक्षय वखारे के फैन हुए हरभजन सिंह, बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा

अक्षय वखारे (Akshay Wakhare) ने इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए पांच विकेट लिए.

author-image
vineet kumar1
New Update
अक्षय वखारे के फैन हुए हरभजन सिंह, बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा

अक्षय वखारे के फैन हुए हरभजन, बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षय वखारे (Akshay Wakhare) को भारत की टेस्ट टीम में जगह देने का समर्थन किया है. अक्षय वखारे (Akshay Wakhare) ने इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए पांच विकेट लिए. उनकी टीम ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में शनिवार को इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से शिकस्त दी.

Advertisment

और पढ़ें: वाह ! स्‍टीव स्‍मिथ के इस शॉट को आप क्‍या नाम देंगे. देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्‍ध

साथी की प्रशंसा करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक ट्वीट में कहा, 'अक्षय वखारे (Akshay Wakhare) ने पिछले कुछ वर्षो से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंद के साथ दमदार प्रदर्शन किया है. वह लगातार दो साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में भी सफल रहे हैं. इंडिया ग्रीन के खिलाफ कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 देकर पांच विकेट लिए.'

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'अपनी टीम के लिए एक और चैम्पियनशिप जीतना. अभी आपको लंबा सफर तय करना है. भारतीय टेस्ट टीम आपको बुला रही है.'

और पढ़ें: T20 World Cup : भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, यहां पढ़ें पूरा कार्यक्रम

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 वर्षीय वखारे ने 75 मैचों में कुल 263 विकेट लिए हैं.

Source : IANS

Akshay Wakhare harbhajan singh India Test squad Duleep Trophy
      
Advertisment