/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/03/t-30.jpg)
Happy Birthday Harbhajan Singh( Photo Credit : Social Media)
Happy Birthday Harbhajan Singh: दुनिया के स्टार बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाने वाले हरभजन सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है. पंजाब के जालंधर में जन्में हरभजन सिंह का भारतीय क्रिकेट में काफी अहम योगदान रहा है. जब एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 के खिताब को अपने नाम किया था तो भज्जी उस टीम का हिस्सा थे. क्रिकेट की पिच से भज्जी अब राजनीति के मैदान पर उतर गए हैं. अब वह राज्यसभा सांसद है. इतना ही नहीं बल्कि फिल्मी जगत में भी भज्जी ने अपने हाथ आजमाए हैं. आज भज्जी 43 साल के हो गए हैं. चलिए उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Birthday) ने साल 1998 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 2 विकेट हासिल कर सबको प्रभावित किया था.
टेस्ट में हेट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
हरभजन सिंह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक लिया था. साल 2001 में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट को अपना शिकार बनाकर भज्जी ने इतिहास रचा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरभजन सिंह का नाम भज्जी कैसे पड़ा. लोग उन्हें कैसे इस नाम से बुलाते हैं. चलिए बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: एलेक्स कैरी ही नहीं इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम भी 18 साल पहले कर चुके हैं ऐसे ही आउट, Video
कैसे मिला भज्जी निकनेम?
हरभजन सिंह को भज्जी वाला निक नेम पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नायन मोंगिया ने दिया था. उन्हें हरभजन सिंह का नाम काफी बड़ा लगता था तो उन्होंने भज्जी नाम रख दिया.
पुलिस बनने के लिए आया था ऑफर
साल 2002 में पंजाब सरकार ने हरभजन सिंह को उप अधीक्षक (DSP) बनने का ऑफर दिया था. उस वक्त पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बदल थे. उन्होंने भज्जी को DSP बनने का ऑफर दिया था, लेकिन भज्जी क्रिकेट का मैदान कहा छोड़ने वाले थे. उन्होंने ये ऑफर को ठुकरा दिया और अपने खेल को और आगे बढ़ाया.
पहले नंबर 8 के बल्लेबाज जिन्होंने लगातार टेस्ट में शतक जड़े
हरभजन सिंह ने गेंद से साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया है. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो शतक लगाया है. उन्होंने ये कारनामा साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था.
यह भी पढ़ें: ENG vs AUS: 'क्या खेल भावना का ज्ञान सिर्फ भारतीयों पर लागू...', जॉनी बेयरस्टो विवाद पर गौतम गंभीर का बयान
भज्जी ने फिल्मों में भी आजमाया हाथ
हरभजन सिंह को एक्टिंग करने का भी काफी शौक है. वह कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi 2004), भज्जी इन पॉब्लम (2013) में बतौर गेस्ट का रोल निभाया चुके हैं. इसके बाद साल 2021 में उन्होंने बहुभाषी फीचर फिल्म फ्रेंडशिप (Friendship 2021) में भी रोल किया था.