Advertisment

हरभजन दूसरी बार बने पिता, पत्नी गीता ने बेटे को दिया जन्म

हरभजन दूसरी बार बने पिता, पत्नी गीता ने बेटे को दिया जन्म

author-image
IANS
New Update
Harbhajan, Geeta

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बने हैं और उनकी पत्नी अभिनेत्री गीता बसरा ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया है।

हरभजन और गीता की एक बेटी है जिसका नाम हिनाया है जिसका जन्म जुलाई 2016 में हुआ था। टीम के ऑफ स्पिनर ने ट्विटर के जरिए यह खुशखबरी दी और बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

हरभजन ने तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, एक छोटे से हाथ ने हमें थामा है। उसका प्यार भव्य है, सोने की तरह कीमती है। एक अद्भुत उपहार, इतना खास और प्यारा है।

उन्होंने कहा, हमारा जीवन संपन्न हुआ। हम भगवान को स्वस्थ पुत्र देने के लिए धन्यवाद देते हैं। गीता और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हम खुशी से अभिभूत हैं और अपने सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और बल्लेबज दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर हरभजन और गीता को बधाई दी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment