/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/06/70-jadeganew.jpg)
photo credit - @imjadeja/twitter
टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा यानि की सर जाडेजा का आज जन्मदिन हैं, आज वो 28 साल के हो गए हैं। टीम के कप्तान धोनी से लेकर विराट कोहली तक, दोस्त से लेकर रिश्तेदार तक सभी रवींद्र जाडेजा को सर जाडेजा कहकर पुकारते हैं।
उन्हें टीम में सब सर जाडेजा इसलिए कहते हैं क्योंकि जब भी टीम किसी भी परिस्थिति में उनकी जरूरत पड़ी है वो कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। कोई भी परिस्थिति हो चाहे विकटे गिरने पर टीम को संभालना हो या विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना हो या फिर सबसे मुश्किल जगह पर फील्डिंग करनी हो हर जगह जाडेजा फिट बैठते हैं और कई मौके पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए सब उन्हें प्यार से सर जडेजा कहते हैं।
जडेजा को उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेटरों ने भी बधाई दी है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़े रोचक अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
Chips ki packet ki tarah jaldi over khatam karne waale @imjadeja ,Happy Birthday.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 6, 2016
Cut the cake in this style,by ghumaooing knife like sword. pic.twitter.com/EaYnkIU6GX
एक नजर जडेजा की उपलब्धियों पर