टीम इंडिया के नए सितारे हनुमा विहारी जल्द ही सात फेरे लेने वाले है. हनुमा विहारी ने अपने सगाई की खबर फैन्स के साथ साझा की. हनुमा ने अपनी दोस्त प्रीतिराज येरुवा जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं उनसे सगाई की. हनुमा और प्रीतिराज येरुवा की सगाई हैदराबाद में हुई. हनुमा ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर करते हुए फैन्स को यह खुशखबरी दी. फोटो में हनुमा घुटने के बल बैठे हुए हैं और उनके हाथों में अंगूठी है. उन्होंने लिखा है, 'और इन्होंने हां कह दिया'.
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में हनुमा विहारी ने अपना डेब्यू मैच खेला था. इसमें उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी थी और मैच में तीन विकेट भी लिए थे. उन्होंने पहली पारी में 56 रन और दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे. बता दे कि विहारी हैदराबाद रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
और पढ़ें : भारत और टाई मैचों का इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं अनोखे आंकड़े, जानें रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau