logo-image

फार्मूला वन रेस : हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स जीता

फार्मूला वन रेस : हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स जीता

Updated on: 06 Dec 2021, 05:45 PM

जेद्दा:

मौजूदा चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स जीतकर अंतिम रेस से पहले मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फार्मूला वन खिताब की दौड़ रोचक बना दी। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब बराबर अंक हैं।

अब दोनों प्रतिद्वंद्वी अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में खिताबी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे।

हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वेरस्टैपेन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है। ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है।

अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स एफ-1 इतिहास के सबसे रोमांचक सीजन में से एक है, हैमिल्टन और वेरस्टैपेन 369.5 अंकों के साथ बराबर पर हैं। कंस्ट्रक्टर्स स्टैंडिंग में, मर्सिडीज ने रेड बुल के 559.5 पर 587.5 अंक की बढ़त बना ली है। फरारी 307.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.