logo-image

जिमनास्ट प्रणती ने टोक्यो में अभ्यास शुरू किया

जिमनास्ट प्रणती ने टोक्यो में अभ्यास शुरू किया

Updated on: 20 Jul 2021, 12:25 AM

टोक्यो:

जिमनास्ट प्रणती नायक ने ओलंपिक को देखते हुए टोक्यो में अभ्यास शुरू कर दिया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की जिसमें प्रणती ट्रेनिंग करती दिखाई दे रही हैं। दूसरे फोटो में वह अपने कोच लखन मनोहर शर्मा के साथ खड़ी हैं।

प्रणती ने ओलंपिक में आर्टिस्टिक जिमनास्टिक इवेंट में प्रवेश किया है। 26 वर्षीय एथलीट ने मई में एशियन कोटा के जरिए दूसरे रिजर्व के तौर पर टोक्यो का टिकट प्राप्त किया था।

कोरोना के कारण चीन में 29 मई से एक जून तक होने वाले नौंवें सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के रद्द होने के बाद यह डेवलप्मेंट हुआ।

टोक्यो रवाना होने से पहले प्रणती ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अभ्यास किया था।

ओलंपिक में महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक इवेंट 25 जुलाई से तीन अगस्त तक होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.