रणजी ट्रॉफी: गुजरात के गोहेल ने खेली नाबाद 359 रनों की पारी, 117 साल का टूटा रिकॉर्ड

गुजरात के समित गोहेल ने उड़ीसा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच की तीसरे फाइनल मुकाबले में 359 रन की शानदार पारी खेली।

गुजरात के समित गोहेल ने उड़ीसा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच की तीसरे फाइनल मुकाबले में 359 रन की शानदार पारी खेली।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
रणजी ट्रॉफी: गुजरात के गोहेल ने खेली नाबाद 359 रनों की पारी, 117 साल का टूटा रिकॉर्ड

समित गोहेल

गुजरात रणजी टीम के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने मंगलवार को नाबाद 359 रनों की पारी खेलते हुए विश्व कीर्तिमान रच दिया। गोहेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा नाबाद रहते हुए सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान बनाया।

Advertisment

गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में यह कारनामा किया। गोहेल की इस नायाब पारी की बदौलत गुजरात ने दूसरी पारी में 641 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गोहेल ने बॉबी एबल का तोड़ा रिकॉर्ड

26 वर्षीय गोहेल ने 723 गेंदों की अपनी मैराथन पारी में 45 चौके और एक छक्का लगाया तथा इंग्लैंड के बल्लेबाज बॉबी एबेल के नाबाद 357 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। बॉबी एबेल ने 1899 में काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए सॉमरसेट के खिलाफ यह रिकॉर्ड पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें- रणजी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलेंगे विजय, अश्विन

यह भी पढ़ें- दूसरी बार पापा बने अश्विन, जानें क्यों 5 दिन तक दुनिया से छुपाये रखी बेटी के जन्म की खबर

Source : News Nation Bureau

ranji trophy Samit Gohel Gujarat vs Odisha
Advertisment