/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/05/gujarat-giants-69.jpg)
Gujarat Giants( Photo Credit : Social Media)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की नियमित कप्तान बेश मूनी चोट की वजह से नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह स्नेह राणा गुजरात जाएंट्स की कप्तानी कर रही हैं. शनिवार के पहले मैच में गुजरात को मुंबई इंडियंस से करारी शिकस्त झेलने को मिली थी. ऐसे में गुजरात के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. वहीं यूपी वॉरियर्स की बात करें तो वह पहले गेंदबाजी करेगी.
स्नेह राणा ने कप्तान के बारे में दी जानकारी
गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने अपने नियमित कप्तान बेथ मूनी को लेकर कहा कि हम फिजियो से उसका (मूनी की चोट पर अपडेट) इंतजार कर रहे हैं. टॉस जीतने के बाद उन्होंने अपने निर्णय को बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह एक इस्तेमाल की हुई पिच है. अपने उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि हमारी टीम में तीन बदलाव हैं. डंकले, मोनिका और किम आते हैं. हमने इस खेल की प्रतीक्षा करते हुए बहुत सी चीजों पर चर्चा की है. और मजबूत होने की जरूरत है.
टॉस गंवाने के बाद एलिसा हीली कही ये बात
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली बताया कि वह टॉस जीतती तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करती. उन्होंने कहा कि हम एक बल्ला रखना चाहेंगे, हर टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और अच्छे स्कोर बना रही है. उन्होंने आगे कहा कि लड़कियां यहां आने के लिए उत्साहित हैं, मैं थोड़ा नर्वस हूं. अपनी फ्रेंचाइजी के लेकर उन्होंने कहा कि यूपी वारियर्स का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात. यह देखना आश्चर्यजनक रहा है. उत्साह का स्तर अद्भुत रहा है, प्रशंसकों को आते और हमारा समर्थन करते हुए देखकर अच्छा लगा. हमें कुछ कड़े फैसले लेने पड़े हैं. हमारे आक्रमण में कुछ अच्छे स्पिनर हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जाएंट्स: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी.
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर, कप्तान), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.