गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ, गुजरात सरकार और गुजरात ओलंपिक संघ के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के साथ 36वें राष्ट्रीय खेलों का लोगो लॉन्च किया।
सीएम पटेल ने कहा कि यह एमओयू राष्ट्रीय खेलों की भव्य योजना को अंजाम देने के लिए आधारशिला का काम करेगा।
उन्होंने कहा, फिट इंडिया जैसा अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल और फिटनेस के बीच एक बंधन बनाया है। भारत में खेल संस्कृति, खेल समुदाय और अनुशासन विकसित हो रहा है।
राष्ट्रीय खेलों के लोगो में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और गिर के एशियाई शेर को देखा जा सकता है। ये खेल 6 शहरों- गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में होंगे।
इस कार्यक्रम में खेल मंत्री गुजरात, हर्ष सांघवी, आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना, सचिव राजीव मेहता और गुजरात ओलंपिक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी भी मौजूद थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS