मुंबई को हराकर गुजरात ने पहला रणजी कप जीता, कप्तान पार्थिव पटेल की शानदारी पारी

गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पांचवें एवं अंतिम दिन शनिवार को मौजूदा विजेता मुंबई को पांच विकेट से मात देते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पांचवें एवं अंतिम दिन शनिवार को मौजूदा विजेता मुंबई को पांच विकेट से मात देते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मुंबई को हराकर गुजरात ने पहला रणजी कप जीता, कप्तान पार्थिव पटेल की शानदारी पारी

गुजरात जीता रणजी ट्रॉफी फाइनल

गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पांचवें एवं अंतिम दिन शनिवार को मौजूदा विजेता मुंबई को पांच विकेट से मात देते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।

Advertisment

गुजरात को जीत के लिए चौथी पारी में 312 रनों की दरकार थी। कप्तान पार्थिव पटेल (143) की आगुआई में गुजरात ने 89.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

गुजरात इससे पहले 1950-51 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था। गुजरात पहली बार फाइनल में होल्कर क्रिकेट टीम से हारा था और इ्त्तेफाक देखिए कि इस बार उसने होल्कर स्टेडियम में ही यह जीत हासिल की थी। पार्थिव के अलावा मनप्रीत जुनेजा ने भी 54 रनों का अहम योगदान दिया। 

46वीं बार फाइनल खेल रही मुंबई की पहली पारी 228 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद गुजरात ने पार्थिव (90) और मनप्रीत (77) की पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 328 रन बनाते हुए 100 रनों की बढ़त ले ली थी।

मुंबई ने दूसरी पारी में 411 रन बनाते हुए गुजरात के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था। चिराग गांधी (नाबाद 11) ने टीम के लिए विजयी शॉट लगाया। गांधी के साथ रुजुल भट्ट 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।

और पढ़ें:रणजी ट्रॉफी फाइनल: पार्थिव पटेल ने लगाया शतक, कप्तानी पारी की बदौलत जीत की ओर गुजरात

इंदौर के होल्कर स्टेडियम खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले को जीत कर गुजरात ने इतिहास रच दिया है। इस जीत के हीरो रहे गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल जिन्होंने शानदार 143 की पारी खेली और गुजराज की जीत की नींव रखी। गुजरात ने फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीता।

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया था। बैटिंग करने आई मुंबई की टीम ने पहली पारी 228 रनों का स्कोर बनाया। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम के कैप्टन पार्थिव पटेल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली और गुजरात ने पहली पारी में 328 रन बनाए। गुजरात ने पहली पारी में मुंबई पर 100 रनों का बढ़त बना ली।

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की टीम ने 411 रन बनाए और गुजरात को 311 रनों का लक्ष्य दिया। एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए पार्थिव पटेल ने गुजरात के लिए 143 रन बनाए और रणजी के इतिहास के में पहली बार गुजरात ने जीत दर्ज की।

Source : IANS

mumbai Ranji Trophy Final Gujrat parthive patel
      
Advertisment