पूर्व भारतीय कोच ग्रैग चैपल का बयान कहा- कमजोरियों को दूर करे भारत

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गवांने के बाद भारत के लिए अब सबसे महत्वपूर्ण सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पूर्व भारतीय कोच ग्रैग चैपल का बयान कहा- कमजोरियों को दूर करे भारत

ग्रैग चैपल (फाइल फोटो)

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गवांने के बाद भारत के लिए अब सबसे महत्वपूर्ण सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज को लेकर अभी से बातचीत होने लगी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने से पहले भारत को अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करना होगा।

Advertisment

उन्होंने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो.काम' पर कॉलम में लिखा, 'भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सीरीज में अपनी प्रतिष्ठिता में सुधार करने उतरेगी। लेकिन बल्लेबाजी की विसंगतियों पर ध्यान देना होगा।' उन्होंने लिखा, 'निलंबन के कारण 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है।'

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी 20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलना है।

Source : News Nation Bureau

Greg Chappell India Batting
      
Advertisment