सनथ जयसूर्या (Photo Credit: न्यूज स्टेट ब्यूरो)
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित विश्व पर्यटन नगरी सांची में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहुंचे. जहां उन्होंने बौद्ध स्तूप पहाड़ी स्थित भगवान बुद्ध के चैत्यबिहार मंदिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद उन्होंने स्तूप का भ्रमण किया. बताया जा रहा है कि जयसूर्या विदिशा में चल रहे कनारा क्रिकेट का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचे थे. इसके पश्चात वे सांची स्तूप घूमने आए, यहां पर उन्होंने सांची के स्तूप को देखा.