/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/24/70-Graham-Ford.jpg)
टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद अब एक और टीम के कोच ने इस्तीफा दिया है। श्रीलंका टीम के कोच ग्राहम फोर्ड ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले 15 महीनों से टीम के कोच थे।
साउथ अफ्रीका के ग्राहम फोर्ड ने श्रीलंका को 2012 से लेकर 2014 तक कोचिंग दी थी और इसके बाद वो फरवरी 2016 में एक बार फिर श्रीलंका की टीम से जुड़े थे।
उनके इस्तीफे के पीछे माना जा रहा है कि श्रीलंका का हालिया प्रदर्शन है। श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज जरूर जीती लेकिन टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
और पढ़ें: मैदान पर झगड़ा अब खिलाड़ियों को पड़ सकता है भारी, जानिए क्रिकेट के नए नियम
हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रफी में टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी।
और पढ़ेंः हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनलः मलेशिया से हार के बाद आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
Source : News Nation Bureau