logo-image

विराट-रोहित नहीं इस भारतीय को 2023 में गूगल पर किया गया है सबसे ज्यादा सर्च, नाम कर देगा हैरान

Google most searched 2023 Cricketer : अगर आपसे कोई पूछे कि साल 2023 में सबसे अधिक किस क्रिकेटर को सर्च किया गया है, तो आप विराट कोहली या रोहित शर्मा का नाम लेंगे. मगर, साल 2023 में इन दोनों को नहीं बल्कि इस क्रिकेटर को सबसे अधिक बार सर्च किया गया है.

Updated on: 12 Dec 2023, 04:33 PM

नई दिल्ली:

Google most searched 2023 Cricketer : साल 2023 अब खत्म होने को है. ऐसे में इन दिनों गूगल पर इस साल सर्च होने वाली चीजों को लेकर काफी चर्चा है. अब यदि आपसे कोई पूछे कि साल 2023 में गूगल पर किस क्रिकेटर को सबसे अधिक सर्च किया गया है? तो इसपर ज्यादातर लोग जवाब में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लेंगे. मगर, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस साल गूगल पर सर्च होने वाले क्रिकेटर विराट या रोहित नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) है.

Shubman Gill की रही 2023 में धूम

गूगल (Google) ने हाल ही में अलग अलग कैटेगरी की लिस्ट जारी की जिसमें सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों के बारे में बताया है. इस साल भारत में सर्च किए गए टॉप-10 खिलाड़ियों में गिल टॉप पर रहे. गिल के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किए. वनडे में तो वह साल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर रहहहे. इस साल गिल ने वनडे क्रिकेट में 41 छक्के जड़े. गिल ने 2023 में 29 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 105.45 की स्ट्राइक रेट और 63.36 के औसत से 1584 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक व 9 अर्धशतक निकले. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Acution : ऑक्शन से पहले जान लें सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू और स्लॉट्स

दूसरे नंबर पर हैं Rachin Ravindra

शुभमन गिल के बाद साल 2023 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च होने वाले क्रिकेटर का नाम है रचिन रविंद्र... जी हां, न्यूजीलैंड के इस युवा ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. रवींद्र को विश्व कप में ईश सोढ़ी के चोटिल होने पर न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली थी. उन्होंने वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 578 रन जुटाए. रचिन भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जिनपर आगामी आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों की बरसात हो सकती है. इनके नाम की कहानी भी काफी दिलचस्प है. रचिन के क्रिकेट लवर पिता बैंगलोर से ताल्लुक रखते हैं. नतीजन, उन्होंने ही अपने बेटे का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम के पहले शब्द को मिलाकर रखा गया है.

2023 में गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ी

1- शुभमन गिल 

2- रचिन रविंद्र

3- मोहम्मद शमी 

4- ग्लेन मैक्सवेल 

5- डेविड बेकहम