Cricket World Cup 2019: गूगल (Google) का दावा, विश्व कप में तेज गेंदबाजों की बोलेगी तूती

गूगल ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एनिमेटेड डूडल बनाया है. डूडल में गूगल को स्टंप और बॉल की मदद से लिखा गया है. ब्लैक बैकग्राउंट में लिखे गए गूगल को देखने पर एक गेंदबाज बॉल फेंकता नजर आ रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cricket World Cup 2019: गूगल (Google) का दावा, विश्व कप में तेज गेंदबाजों की बोलेगी तूती

ICC Cricket World Cup 2019

ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप का उद्घाटन मैच आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. गूगल (Google) की मानें तो इस बार के विश्व कप में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहेगा. गूगल ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एनिमेटेड डूडल बनाया है. गौरतलब है कि इस विश्व कप में पांच तेज गेंदबाजों पर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी. पांचों गेंदबाज में से एक इंडियन है. ये पांचों बॉलर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर और उसैन बोल्ट के बाद विराट कोहली को मिला ये सम्मान

गूगल (Google) के डूडल में गूगल को स्टंप और बॉल की मदद से लिखा गया है. ब्लैक बैकग्राउंट में लिखे गए गूगल को देखने पर एक गेंदबाज बॉल फेंकता नजर आ रहा है. बल्लेबाज उस बॉल पर शॉट खेलता है और फील्डर कैच कर लेता है. इस डूडल को क्लिक करने पर मौजूदा वर्ल्ड कप मैचों की जानकारी मिलती है.

  1. कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
  2. जसप्रीत बुमराह (भारत)
  3. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
  4. हसन अली (पाकिस्तान)
  5. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: विश्व कप-2019 का रंगारंग आगाज, एलिजाबेथ से मिले सभी कप्तान

15 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा.

ICC World Cup-2019-भारतीय टीम के मैच
5 जून: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन
9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल
13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज
16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड
22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन
27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड
30 जून: भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन
2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन
6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: जानें कब और कहां देख सकते हैं मुफ्त में विश्व कप के मुकाबले

9 जुलाई: SEMI FINAL 1, ओल्ड ट्रैफर्ड
11 जुलाई: SEMI FINAL 2, एजबेस्टन
14 जुलाई: FINAL, लॉर्ड्स

ICC Cricket World Cup mahendra-singh-dhoni MS Dhoni cricket world cup Doodle 12th Icc World Cup 2019 virat kohali ICC Cricket World Cup 2019 Google World cup 2019
      
Advertisment