ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग पर मैच फिक्सिंग का साया, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अख्‍तर पर आरोप

इस लीग के मैच में फिक्सिंग करने की कोशिश की गई है और इसका खुलासा पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने किया है

इस लीग के मैच में फिक्सिंग करने की कोशिश की गई है और इसका खुलासा पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने किया है

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग पर मैच फिक्सिंग का साया, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अख्‍तर पर आरोप

प्रतिकात्‍मक फोटो

Global t20 Canada league 2019: ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग पर भी मैच फिक्‍सरों की नजर पड़ गई है. इस लीग के मैच में फिक्सिंग करने की कोशिश की गई है और इसका खुलासा पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उमर अकमल से फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया गया. बकौल उमर, उन्होंने इसकी जानकारी पीसीबी (PCB) को दे दी है.

Advertisment

फिक्सिंग के लिए जिन दो लोगों ने उमर से संपर्क साधा है उनमें से एक का नाम मंसूर अख्तर बताया जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरमंसूर अख्तर (Mansoor Akhtar) ने 1980 से 1990 के बीच पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 19 टेस्ट मैच खेले थे.

यह भी पढ़ेंः Top 10: सरहद पार सुषमा के लिए प्यार और जानें घाटी की सड़कों पर क्यों घूमे डोभाल, देखें Video

दूसरे व्यक्ति का नाम कृष बताया गया है जो एक बुकी है और भारतीय है. इस घटना के बाद ग्लोबल टी 20 लीग के एंटी करप्शन यूनिट ने टीमों को इन दोनों से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर पर निकाली खीझ, 370 हटाए जाने के बाद भारत के खिलाफ लिये ये 3 फैसले

बता दें कि उमर अकमल ग्लोबल टी 20 लीग में विनीपेग हॉक्स के लिए खेल रहे हैं. फिक्सिंग के लिए उमर से संपर्क करने वाले मंसूर अख्तर भी इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि मामले के सामने आने के बाद मंसूर अख्तर गायब हैं.

t20 pakistan Cricket Match Fixing
      
Advertisment