New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/12/screenshot-2024-02-12-143241-27.jpg)
Glenn Maxwell( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Glenn Maxwell( Photo Credit : Social Media)
Glenn Maxwell On Alcohol Incident: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा. ये मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक रहा. इस शतक के बाद मैक्सवेल ने शराब मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उस मामले से उनसे ज्यादा उनके परिवार पर असर हुआ है. मैक्सवेल ने सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया है.
बता दें कि ब्रेट ली के बैंड 'सिक्स एंड आउट' के प्रदर्शन को देखते हुए मैक्सवेल बोहेश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से ले जाना पड़ा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद इस घटना पर मैक्सवेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझसे ज़्यादा मेरे परिवार पर इसका असर पड़ा है.'
यह भी पढ़ें: VIDEO : रन आउट होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटा खिलाड़ी, गेंदबाज ने भी नहीं की अपील, मैदान पर दिखा अजीबोगरीब नजारा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे पता था कि मेरे पास वो वीकऑफ था और जाहिर है कि वह घटना आदर्श और समय से कम थी. मुझे पता था कि मेरे पास खेल से दूर उस हफ्ते का वक़्त था. एक बार जब मैं वापस आया और रनिंग की, जिम प्रोग्राम और ये बहुत अच्छा और तरोताजा लगा और ये सिर्फ खुद को इस टी20 सीरीज के लिए तैयार करने के बारे में था.'
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाकर की थी रोहित शर्मा की बराबरी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रनों की नाबाद तूफानी खेली, जिसमें 8 छक्के और 12 चौके शामिल थे. इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल दोनों के नाम अब कुल 5-5 शतक हो गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैक्सवेल काफी शानदार लय में हैं.
एडिलेड के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद टारगेट क पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 207 रन ही बना सके.