जब भी कहा जाएगा ओपनिंग करने के लिए तैयार हूं : ईशान

जब भी कहा जाएगा ओपनिंग करने के लिए तैयार हूं : ईशान

जब भी कहा जाएगा ओपनिंग करने के लिए तैयार हूं : ईशान

author-image
IANS
New Update
Getting into

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा है कि जब भी उनसे कहा जाएगा वह पारी की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

ईशान ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिली प्रेरणा से उन्हें शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने में आसानी हो रही है।

ईशान ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 84 रन बनाए और टीम को 235 रनों के मजबूत स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत भी मुंबई को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सकी और नेट रन रेट के आधार पर मुंबई का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया।

ओपनिंग की भूमिका पर ईशान ने कहा, मैं एक समय पर एक ही प्वाइंट पर ध्यान दे रहा था। मुझे ओपन करना पसंद है और यही कोहली भाई ने कहा था। उन्होंने कहा था कि आपको ओपनर के तौर पर चुना गया है और तुम्हें इसके लिए तैयार रहना है।

उन्होंने कहा, रन बनाना मेरे और टीम के लिए अच्छा है। मैं विश्व कप से पहले अच्छा टच देना चाहता था। मैं सकारात्मक था और हमारा लक्ष्य 250-260 रन बनाने का था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment