जर्मनी ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रुप चरण के पूल ए के मुकाबले में 2-0 से हरा दिया है।
भारत को अपने पहले मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था और कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व वाली टीम इस मैच में भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सकी और उसे ओलंपिक में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
जर्मनी की ओर से पहले क्वार्टर में निक लॉरेंज और तीसरे क्वार्टर में एने कटारीना स्क्रोदर ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS