logo-image

बेयर्न म्यूनिख और जर्मनी के दिग्गज गेर्ड मुलर का 75 वर्ष की आयु में निधन

बेयर्न म्यूनिख और जर्मनी के दिग्गज गेर्ड मुलर का 75 वर्ष की आयु में निधन

Updated on: 15 Aug 2021, 08:10 PM

म्यूनिख:

बेयर्न म्यूनिख और जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर गेर्ड मुलर का रविवार सुबह निधन हो गया। क्लब ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे।

1974 का विश्व कप जीतने में पश्चिम जर्मनी की मदद करने वाले मुलर के परिवार में उनकी पत्नी उस्ची और एक बेटी है।

लक्ष्यों पर प्रहार करने की अपनी अद्भुत क्षमता के लिए उनका उपनाम डेर बॉम्बर पड़ गया था। मुलर ने बेयर्न म्यूनिख में 15 साल बिताए। उन्होंने बायर्न के लिए 607 प्रतिस्पर्धी मैचों में 566 गोल किए और अभी भी बुंडेसलिगा में 365 के साथ सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड है। साथ ही वह सीजन में सात बार शीर्ष स्कोरर भी रहे हैं।

जर्मनी के लिए, उन्होंने 62 मैचों में 68 गोल किए और 1970 विश्व कप में अग्रणी स्कोरर थे।

मुलर 1970 विश्व कप के स्टार थे और उन्होंने 10 गोल करने के बदले गोल्डन बूट हासिल किया। उन्होंने 1972 में पश्चिम जर्मनी को यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने में मदद की।

मुलर बेयर्न म्यूनिख और जर्मनी फुटबॉल की स्वर्णिम पीढ़ी के सदस्य थे जिसमें फ्रांज बेकनबाउर, बर्टी वोग्ट्स और उली होनेस शामिल थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.