/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/26/gavaskar-rohit-kohli-18.jpg)
gavaskar put question on kohli and virat position in ind vs wi( Photo Credit : Twitter)
Gavaskar on Kohli Rohit: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलने जा रही है. टीम ने टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया. टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल किया. साथ में कोहली के फैंस के लिए पिछले 3 साल का इंतजार भी खत्म हुआ. हालांकि टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित- कोहली की जगह को लेकर सवाल-ए-निशान खड़े कर दिए हैं. साथ में बीसीसीआई की प्लानिंग को लेकर भी गावस्कर का अलग ही मानना है. विश्व कप 2023 शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का वक्त है तो सवाल खड़े होने लाजमी है.
यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: ICC ने हरमनप्रीत कौर को दिया तगड़ा झटका, भारतीय कप्तान पर लगा इतने मैचों का बैन
टीम के पास था शानदार मौका
गावस्कर का कहना है कि वेस्टइंडीज की सीरीज के लिए कोहली और रोहित को टीम में क्यों शामिल किया. वेस्टइंडीज की टीम इतनी बड़ी तो है नहीं कि टीम इंडिया को पूरी जान लगानी पड़े. टीम के युवाओं को मौका दिया जा सकता था. लेकिन बोर्ड और टीम यहां पर मौके का फायदा उठाने में चूक गई.
भविष्य के लिए बनाना होगा प्लान
आपको बता दें कि रोहित और कोहली दोनों ने कमाल के शतक इस सीरीज में लगाए थे. पर ये बात तो सच है कि इन दो बड़े खिलाड़ियों की वजह से कहीं ना कहीं युवाओं को टीम से बाहर होना पड़ा है. गावस्कर आगे कहते हैं कि, अगर टीम को अपने टेस्ट के लिए बदलाव करने हैं तो फिर यही सही समय है. नहीं तो फिर मंझदार में फंस कर रह सकती है.
वनडे के बाद होनी है टी20 सीरीज
टीम इंडिया के कार्यक्रम की बात करें तो वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. उम्मीद करते हैं कि युवाओं को इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे. और सभी सलेक्टर्स को साबित करके भी दिखाएंगे.
Source : Sports Desk