/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/28/53-gambhirpic.png)
2 साल बाद टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए। अपने सभी शुभचिंतको और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया। साथ ही गंभीर ने शाहरुख को भी स्पेशल मैसेज भेजा।
Nothing beats playing again for d country. Test cricket, whites, red ball and India cap again. Thanks @BCCI, thanks 2 all for d prayers.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2016
इसके अलावा गंभीर ने एक और ट्वीट कर कहा, 'डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जैसा उत्साह, अनुभवी होने का यकीन, नए की तरह बैचेनी…मैं इस वक्त ये सब महसूस कर रहा हूं। ईडेन बहुत सारी महत्वकांक्षाओं के साथ मैं आ रहा हूं।'
Excitement of a debutant, certainty of experienced, nervousness of a novice...am feeling it all. Eden here I come loaded with ambitions.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2016
गंभीर की भारतीय टीम में दो साल बाद वापसी हुई है। मंगलवार को उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। गंभीर को इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। 34 वर्षीय गंभीर ने इससे पहले 2014 के अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेला था। दिलीप ट्रॉफी में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में लिया गया है।