वापसी पर बोले गंभीर - डेब्यू खिलाड़ी जैसा कर रहा हूं महसूस

gautam gambir twett on selection

gautam gambir twett on selection

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
वापसी पर बोले गंभीर - डेब्यू खिलाड़ी जैसा कर रहा हूं महसूस

2 साल बाद टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए। अपने सभी शुभचिंतको और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया। साथ ही गंभीर ने शाहरुख को भी स्पेशल मैसेज भेजा।

Advertisment

इसके अलावा गंभीर ने एक और ट्वीट कर कहा, 'डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जैसा उत्साह, अनुभवी होने का यकीन, नए की तरह बैचेनी…मैं इस वक्त ये सब महसूस कर रहा हूं। ईडेन बहुत सारी महत्वकांक्षाओं के साथ मैं आ रहा हूं।'

गंभीर की भारतीय टीम में दो साल बाद वापसी हुई है। मंगलवार को उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। गंभीर को इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। 34 वर्षीय गंभीर ने इससे पहले 2014 के अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेला था। दिलीप ट्रॉफी में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में लिया गया है।

kl-rahul gautam gambhir india vs New Zealand Series
Advertisment