हर मामले पर बेबाकी से अपनी राय देने वाले गौतम गंभीर बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
भारतीय क्रिकेटर ने इस मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'यह सोच कर हैरान हूं कि 'इंसान' और उसके बुरे कर्मों को लेकर राम और रहीम क्या सोच रहे हैं! धार्मिक मार्केटिंग का यह एक क्लासिक उदाहरण है।'
उन्होंने अपने ट्वी में हैशटेग पंचकुला हिंसा दिया है।
बता दें कि शुक्रवार को दो साध्वियों के साथ बालात्कार करने के मामले में डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष (सीबीआई) अदालत ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद डेरा समर्थकों ने सड़को पर गुंडई शुरु कर दी और कई गाड़ियों, रेलवे स्टेशन और इमारतों में आग लगा दी।
और पढ़ें: बैडमिंटन: पी वी सिंधु ने पहली बार किया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश
डेरा सच्चा सौदा समर्थकों द्वारा किए गए हिंसा के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में धारा 144 लागू है।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी भी है बाबा राम रहीम का शिष्य
Source : News Nation Bureau