/newsnation/media/media_files/2025/12/29/gautam-gambhir-should-coach-in-the-ranji-trophy-says-monty-panesar-2025-12-29-11-41-40.jpg)
Gautam Gambhir should coach in the Ranji Trophy says monty panesar
Gautam Gambhir: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टेस्ट में अब तक कुछ नहीं किया है. बल्कि गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने कई निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उनकी कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने गौतम गंभीर को रणजी ट्रॉफी में कोचिंग करने की सलाह दे डाली है. उनका कहना है कि उन्हें रणजी में कोचिंग करनी चाहिए, ताकि वह समझ सकें कि रेड बॉल क्रिकेट में टीम कैसे बनाई जाती है.
गौतम गंभीर को मिली रणजी ट्रॉफी में कोचिंग करने की सलाह
पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि गौतम गंभीर की जगह टेस्ट के लिए किसी और कोच को अपॉइंट किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से इसे अफवाह मात्र बताया गया है. इस बीच अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर का कहना है कि गौतम गंभीर को रणजी ट्रॉफी में कोचिंग करनी चाहिए.
🔴Monty Panesar thinks Gautam Gambhir needs more red-ball coaching experience!
— Neeraj (@NeerajY00859341) December 29, 2025
The former England spinner suggested that GG should coach a Ranji Trophy side to better understand the grind and demands of managing a long-format team.
Does domestic coaching experience really… pic.twitter.com/P2buZ9muRB
एएनआई से बातचीत करते हुए मोंटी पनेसर ने कहा, 'गौतम गंभीर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक अच्छे कोच हैं क्योंकि वह सफल रहे हैं. वह रणजी ट्रॉफी कोच बन सकते हैं, और उन्हें उन कोचों से बात करनी चाहिए जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में कोचिंग दी है कि रेड बॉल क्रिकेट में टीम कैसे बनाई जाती है. अभी, भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में कमजोर है. यह सच्चाई है. यह उतनी मजबूत नहीं है. इसमें समय लगेगा.'
विराट कोहली की खलेगी कमी
मोंटी पनेसर ने विराट कोहली के बारे में भी बात की. उनका कहना है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में तो नहीं, लेकिन टेस्ट में टीम को विराट की कमी खलने वाली है. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने आगे कहा, 'जब आप तीन बड़े खिलाड़ियों को रिटायर करते हैं, तो बाकी खिलाड़ियों को तैयार रखना मुश्किल हो जाता है. व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में, आपको विराट कोहली की कमी ज़्यादा महसूस नहीं होगी. लेकिन हां, टेस्ट क्रिकेट में, यह साफ है कि विराट कोहली नहीं हैं और टीम की इंटेंसिटी कम है.'
ये भी पढ़ें: हो गया कंफर्म... विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच, फिर जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us