जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सैनिक की बेटी का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर, जोहरा ने कहा-शुक्रिया

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का खेल जितना बेहतरीन है उतना ही उतने ही बेहतर वह इंसान भी है।

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का खेल जितना बेहतरीन है उतना ही उतने ही बेहतर वह इंसान भी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सैनिक की बेटी का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर, जोहरा ने कहा-शुक्रिया

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का खेल जितना बेहतरीन है उतना ही वो बेहतर इंसान भी हैं। गौतम कई मौकों पर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। ऐसा ही एक वाकया एक बार फिर देखने को मिला है।

Advertisment

इस बार उन्होंने एक शहीद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। दरअसल जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद ASI अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च गौतम गंभीर ने खुद उठाने का एलान किया है।

गौतम ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी।

ट्विटर पर उन्होंने लिखा 'जोहरा मैं तुम्हें लोरी सुनाकर सुला नहीं सकता लेकिन, तुम्हारों सपनों को पूरा करने के लिए तुम्हें जगा जरूर सकता हूं, हम जीवनभर तुम्हारी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।'

और पढ़ें: बैडमिंटन: पी वी सिंधु ने पहली बार किया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा जोहरा प्लीज इन आंसुओं को जमीन पर ना गिरने दो, क्योंकि मुझे शक हैं कि धरती मां भी इस दर्द का बोझ उठा सकती है, तुम्हारे शहीद पिता को सलाम।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी भी है बाबा राम रहीम का शिष्य

गंभीर द्वार मदद का भरोसा दिए जाने के बाद जोहरा ने उन्कहें शुक्रिया कहा है। जोहरी ने कहा, ' शुक्रिया गौतम सर, मैं और मेरे परिवार वाले बेहद खुश हैं। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं।'

Source : News Nation Bureau

INDIA gautam gambhir
      
Advertisment