/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/05/90-goutam.jpg)
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का खेल जितना बेहतरीन है उतना ही वो बेहतर इंसान भी हैं। गौतम कई मौकों पर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। ऐसा ही एक वाकया एक बार फिर देखने को मिला है।
इस बार उन्होंने एक शहीद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। दरअसल जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद ASI अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च गौतम गंभीर ने खुद उठाने का एलान किया है।
गौतम ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी।
Zohra,I can't put u 2 sleep wid a lullaby but I'll help u 2 wake up 2 live ur dreams. Will support ur education 4 lifetime #daughterofIndiapic.twitter.com/XKINUKLD6x
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 5, 2017
ट्विटर पर उन्होंने लिखा 'जोहरा मैं तुम्हें लोरी सुनाकर सुला नहीं सकता लेकिन, तुम्हारों सपनों को पूरा करने के लिए तुम्हें जगा जरूर सकता हूं, हम जीवनभर तुम्हारी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।'
और पढ़ें: बैडमिंटन: पी वी सिंधु ने पहली बार किया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा जोहरा प्लीज इन आंसुओं को जमीन पर ना गिरने दो, क्योंकि मुझे शक हैं कि धरती मां भी इस दर्द का बोझ उठा सकती है, तुम्हारे शहीद पिता को सलाम।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी भी है बाबा राम रहीम का शिष्य
गंभीर द्वार मदद का भरोसा दिए जाने के बाद जोहरा ने उन्कहें शुक्रिया कहा है। जोहरी ने कहा, ' शुक्रिया गौतम सर, मैं और मेरे परिवार वाले बेहद खुश हैं। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं।'
Thank you Gautam Sir, me and my family are very happy with your gesture, I want to become a doctor: Zohra,daughter of slain J&K cop A Rashid pic.twitter.com/qpZI85QvSB
— ANI (@ANI) September 5, 2017
Source : News Nation Bureau