/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/26/Gautamgambhir-63.jpg)
जानें पदमश्री मिलने पर क्या बोले क्रिकेटर गौतम गंभीर, कही यह बड़ी बात
देश के 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है और इसको लेकर लिस्ट भी जारी की है. इस दौरान पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और देश को दो बार विश्व कप जिताने वाली क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. सरकार की ओर से जारी लिस्ट में कुल 112 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है.
पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर अवॉर्ड मिलने पर आभार जताया.
और पढ़ें: बछेंद्री पाल को पद्म भूषण, सुनील छेत्री समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर कहा, 'यह एक सम्मान है और मैं इसे आभार जताते हुए स्वीकार करता हूं. लेकिन इस सम्मान के साथ जिम्मेदारी भी आती है. मैं उस दिन के लिए जी रहा हूं जब इंसान के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हरा देगा. वह मेरा दिन होगा, खुद को अवॉर्ड होगा.'
It’s an honour I accept with gratitude. But it’s an honour which also comes with responsibility. I’m living for the day when Gautam Gambhir the human being beats Gautam Gambhir the cricketer. That will be my day, my award to myself. #PadmaAwards2019
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 25, 2019
आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट से हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
और पढ़ें: Khelo India Youth Games का समापन, महाराष्ट्र ने जीते 85 स्वर्ण, कुल 228 पदकों के साथ पहले स्थान पर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने करियर में 58 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 4154 रन बनाए हैं. 147 वनडे की 143 पारियों में उन्होंने 5238 रन बनाए हैं. इसके अलावा 37 टी-20 मैचों की 36 पारियों में गंभीर ने 932 रन बनाए हैं. गंभीर ने टेस्ट में 9 और वनडे में 11 शतक लगाए हैं.
Source : News Nation Bureau