New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/22/gautam-gambhir-79.jpg)
Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)
Gautam Gambhir : पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने वाले हैं. उन्होंने मुंबई में इस पोस्ट के लिए इंटरव्यू भी दे दिया है. लेकिन, अब इन सबके बीच खुद गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने उनके हेड कोच बनने वाली खबरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं गंभीर ने क्या बोला...
क्या बोले Gautam Gambhir?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर इस पद की रेस में सबसे आगे हैं. मगर, अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस के मन में एक बार फिर सवाल आ रहा है कि गंभीर हेड कोच बनेंगे या नहीं?
असल में जब गंभीर से हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "मैं इतना आगे नहीं देखता.इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है, अभी मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं यहां आकर खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा समाप्त हुई है. आइए इसको एंजॉय करें. मैं अभी बहुत खुश हूं."
राहुल द्रविड़ के बाद संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
फिलहाल राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मिशन पर है. जहां, लीग स्टेज पर शानदार प्रदर्शन के साथ उसने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया और अब रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंचने से बस एक कदम दूर है.
इस टूर्नामेंट के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ खत्म हो जाएगा और वह इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. इसलिए बीसीसीआई ने नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है. खबरों की मानें, तो गौतम गंभीर हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू भी दे चुके हैं. यदि गौतम ये जिम्मेदारी संभालते हैं, तो वह अगले 3 साल के लिए टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 'बाबर माथे का पसीना भी छिटक देंगे, तो ऑडी कार आ जाएगी...', पूर्व क्रिकेटर ने क्यों दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान
Source : Sports Desk