भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा है। उन्होंने कहा पाक से तब तक किसी भी तरह से बतचीत न की जाए जब तक सीमा पार से जारी आतंकवाद खत्म नहीं होता।
गंभीर ने कहा कि वो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते। भारत के लोगों का जीवन किसी भी खेल से ज्यादा महत्वपुर्ण है।
गंभीर ने कहा कि 'हम एसी कमरे में बैठकर यह कह सकते हैं कि क्रिकेट या बालीवुड की तुलना राजनीति से नहीं होनी चाहिए, जब तक कि हम खुद को भारतीय मानकर नहीं सोचें या अपने देशवासियों के बारे में नहीं सोचें। इसलिए मैं इसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं कि जब तक कि हम अपने भारतीय लोगों, देशवासियों की सुरक्षा नहीं कर लेते तब तक सभी चीजों को अलग रखा जा सकता है।'
गंभीर से पहले भी विराट कोहली ने 18 सितंबर को उरी आतंकी हमले की निंदा की थी।
Source : Neews State bureau