Advertisment

अदालत से मिले जमानती वारंट पर गौतम गंभीर ने दी सफाई, बताई असली वजह

गंभीर ने ट्वीट कर कहा, 'कल शाम से मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि मेरे खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है. क्योंकि, मैं कोर्ट में उपस्थित नहीं रहा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अदालत से मिले जमानती वारंट पर गौतम गंभीर ने दी सफाई, बताई असली वजह

भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

Advertisment

क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए विवादों का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह वारंट एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदारों से कथित तौर पर धोखाधड़ी के मामले में पेश नहीं होने पर जारी किया है. वारंट जारी होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर साफ किया कि रणजी मैच और अन्य पेशेवर मामलों के चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर कहा, 'कल शाम से मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि मेरे खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है. क्योंकि, मैं कोर्ट में उपस्थित नहीं रहा. मैं बताना चाहता हू्ं कि कोर्ट की सुनवाई और दिल्ली रणजी शेड्यूल या अन्य पेशेवर जिम्मेदारियों के चलते में अदालत में पेश नहीं हो सका.'

और पढ़ें: अनिल कुंबले विवाद पर बोले वीवीएस लक्ष्मण, बताया इस्तीफे के पीछे का राज 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा, 'मेरे वकील हमेशा कोर्ट में मेरा पक्ष रखने के लिए मौजूद थे. मैं कानून व कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन करने के लिए हमेशा तैयार हूं. साफ कर दूं कि मैं सिर्फ इस कंपनी रुद्रा बिल्डवेल रिएलिटी प्राइवेट लिमिटेड का ब्रैंड एमबेस्डर और कुछ समय के लिए एडिशनल डायरेक्टर था. शायद उसी गलती को अब मैं भुगत रहा हूं.'

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसके लिए एक रिवीजन अर्जी दाखिल की थी जिसे दिल्ली की साकेत अदालत ने खारिज करते हुए उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'शायद पब्लिसिटी पाने के इच्छुक कुछ लोगों ने इस खबर को बढ़ा-चढ़ा दिया. शिकायत के मुताबिक भी जो कुछ गलत हुआ है वो शिकायत कंपनी और उसके प्रमोटर- मुकेश खुराना और उनकी पत्नी बबिता खुराना को लेकर हैं, जिनको घर खरीदने वाले लोगों से पैसा मिला था.'

और पढ़ें: राशिद खान रच सकते हैं 2018 में टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बनेंगे पहले खिलाड़ी 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने घर खरीदने वालों का वादा पूरा क्यों नहीं किया, उस पर मेरा नियंत्रण नहीं है. उन उपभोक्ताओं के साथ मेरी सहानुभूति हमेशा थी और रहेगी, जिन्होंने इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए निवेश किया था. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं उनके लिए जो कुछ कर सकता हूं, वो करूंगा.'

टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मुकाबले खेलने वाले गौतम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसी हाल ही में चार दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान किया था.

Source : News Nation Bureau

Cricket gambhir gautam gambhir Indian national Cricket Team Warrant against Gautam Gambhir
Advertisment
Advertisment
Advertisment