Advertisment

गौतम गंभीर पर लगा घरेलू क्रिकेट में चार मैच का प्रतिबंध

भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर शनिवार को घरेलू क्रिकेट में चार मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
गौतम गंभीर पर लगा घरेलू क्रिकेट में चार मैच का प्रतिबंध

बल्लेबाज गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर शनिवार को घरेलू क्रिकेट में चार मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनके ऊपर लगे इस प्रतिबंध का कारण इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम के कोच भास्कर पिल्लई के साथ हुए है।

न्यायाधीश विक्रमजीत सेन द्वारा बनाए गई मदन लाल, राजेंद्र राठौर और सोनी सिंह की स्वतंत्र समिति ने गंभीर को गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी पाया है।

समिति ने हालांकि गंभीर पर लगे दो साल के प्रतिबंध को खत्म कर दिया है जो मार्च 2019 में खत्म होता।

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान गंभीर ने भास्कर पर युवा खिलाड़ियों के लिए सही माहौल न बनाने का आरोप लगया था। इसके बाद डीडीसीए ने इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया था।

और पढ़ेंः चैम्पियंस ट्रॉफी Final Ind Vs Pak: कोहली, धवन, रोहित के बल्ले उगलेंगे रन या बुमराह, भुवनेश्वर का दिखेगा दम?

सेन ने एक बयान में कहा है, 'समिति ने जो उसके सामने तथ्य आए और हालात बने उसको मानते हुए गंभीर के पिल्लई के खिलाफ रवैये को पूर्व नियोजित तरीके से कोच का अपमान करने वाला पाया है।'

उन्होंने कहा, 'कोच का पद टीम के सदस्यों में बेहद सम्मानजनक होता है। यह कोच का टीम के सामने उसके एक सीनियर खिलाड़ी द्वारा किया अपमान था।'

उन्होंने कहा, 'गंभीर का बर्ताव सोचा समझा था और इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि वह टीम के हित में था।'

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुडी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

ban for gautam gambhir gautam gambhir bhaskar pillai
Advertisment
Advertisment
Advertisment