/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/18/gautamg-73.jpg)
गौतम गंभीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
देश इस वक्त कोरोना की मार झेल रहा है. रोजाना सैकड़ों की तादाद में सामने आ रहे नए मामलों ने सरकार की नींदें उड़ा रखी हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को एकजुट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 5 अप्रैल की रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद करके बालकनी और दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने के लिए कहा था. लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों ने जमकर पटाखे भी जलाए थे. पटाखे जलाने वाले लोगों की इस हरकत पर कई लोगों ने विरोध भी किया.
ये भी पढ़ें- IPL में खेलने के लिए विराट कोहली की चाटुकारिता करते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, क्लार्क का सनसनीखेज खुलासा
गंभीर और इरफान ने लोगों को लताड़ा
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी 5 अप्रैल की रात पटाखे जलाने वाले लोगों के प्रति गुस्सा जाहिर किया था. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा था. "भारत, अंदर रहिए. हम अभी लड़ाई के बीच में हैं. यह पटाखे जलाने का मौका नहीं है." गौतम गंभीर के अलावा अब इरफान पठान ने भी पटाखे फोड़ने वाले लोगों की आलोचना की है. इरफान ने ट्वीट कर कहा, "यह काफी अच्छा था जब तक लोगों ने पटाखे नहीं जलाए थे."
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बदल जाएगा क्रिकेट खेलने का तरीका और खिलाड़ियों की आदतें
INDIA, STAY INSIDE!
We are still in the middle of a fight
Not an occasion to burst crackers ! #IndiaFightsCorona— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 5, 2020
सोशल मीडिया यूजर्स ने इरफान को किया ट्रोल
इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बताते चलें कि बीते रविवार को लोगों ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट के साथ ही पटाखे भी फोड़े थे. इसके अलावा कई लोगों ने 5 अप्रैल को भी थाली बजाई थीं.
It was so good untill ppl started bursting crackers #IndiaVsCorona
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 5, 2020
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4200 के पार
बता दें कि देश में कोविड-19 के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4200 के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस महामारी से 111 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आने वाले-2-3 हफ्ते भारत के लिए काफी अहम होने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau