Advertisment

IND vs SL: कोच बनते ही एक्शन में गौतम गंभीर, रोहित-कोहली को नहीं देना चाहते रेस्ट

IND vs SL : श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने रेस्ट मांगा है. अब इसपर कोच गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Gambhir on rohit kohli

कोच बनते ही गौतम गंभीर ने दिखाए सख्त तेवर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Sri Lanka Series: भारतीय टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां टीम इंडिया 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का आग्रह किया है. हाल ही में T20 इंटरनेशनल को अलविदा करने वाले रोहित शर्मा और कोहली के साथ तेज गेंदबाज बुमराह के श्रीलंका दौरे से बाहर रहने की रिपोर्ट्स आई थी, लेकिन गंभीर चाहते हैं कि वे खेलें क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम तैयार करना चाहते है.

गंभीर की सीनियर प्लेयर्स से आग्रह

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित, कोहली और बुमराह ने अभी भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए गंभीर को जवाब नहीं दिया है, क्योंकि वे T20 World Cup 2024 के जीत के बाद अपनी फैमली के साथ समय बिता रहे हैं. गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि श्रीलंका दौरे के बाद खिलाड़ियों को एक और लंबा ब्रेक मिलेगा. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों भी सीरीज खेलनी है. यह सीरीज महत्वपूर्ण है और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्सा होने के कारण एक मजबूत टीम का चयन किया जाएगा.

हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज से मांगा है ब्रेक

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है. 

27 जुलाई को शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा

भारत को जुलाई महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जिसका 27 जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई और आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में ही आयोजित किए गए हैं. टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे.

Source : Sports Desk

gautam gambhir jasprit bumrah India VS Sri Lanka Rohit Sharma India vs Sri Lanka ODI series hardik pandya Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment