/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/13/32-gautam_newsstate.jpg)
गौतम गंभीर (फाइल फोटो)
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में गौतम गंभीर को जगह न मिलने के बाद उन्होंने ट्वीटर के जरिए निराशा व्यक्त की और कहा कि मुझे नजरंदाज किया गया है लेकिन मैं कायर नहीं हूं। धैर्य मेरा साथी, साहस मेरी शान है, जिसके लिए मुझे लड़ना है। मै लड़ूंगा। मुझे लड़ना है।”
I'm disappointed but not defeated; I'm cornered but not a coward. Grit my partner, courage my pride...for, I must fight, I must fight...
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 12, 2016
गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं निराश हूं लेकिन हारा नहीं हूं। मुझे नजरंदाज किया गया लेकिन मैं कायर नहीं हूं। धैर्य मेरा साथी, साहस मेरी शान है जिसके लिए मुझे लड़ना है। मैं लड़ूंगा। मुझे लड़ना है।”
आपको बता दें कि सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था। इस टीम में गंभीर को जगह नहीं मिली है।