IPL 2020 को लेकर ग्‍लैन मैक्‍सवेल ने दिया बड़ा बयान, T20 विश्‍व कप को लेकर क्‍या बोले

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी T20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता.

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी T20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
glenn maxwell icc

glenn maxwell( Photo Credit : ट्वीटर)

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी T20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता. मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जाएगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी 20 विश्व कप को सफल होते नहीं देख रहा. उन्होंने कहा, हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा. इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती. हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. वहीं, टी 20 विश्व कप का आयोजन इस अक्टूबर-नबंबर में आस्ट्रेलिया में होना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली जब फुटबॉल खेलते हैं तो लगता है फीफा विश्व कप फाइनल खेल रहे हों, जानिए किसने कही ये बात

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण खराब होते हालात को देखते हुए इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन और T20 विश्व कप का आयोजन अनिश्चित दिख रहा है. इस बीमारी से दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीसीसीआई के लिए एक विकल्प यह हो सकता है कि वह अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल की मेजबानी करे बशर्ते आईसीसी टी20 विश्व कप (18 अक्टूबर से 15 नवंबर) को स्थगित कर दे. हालांकि टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में कराने की बातें भी चल रही हैं. ग्‍लैन मैक्सवेल को लगता है कि अगर दर्शक इन दोनों टूर्नामेंट के लिए मौजूद नहीं होंगे तो अच्छा यही होगा कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए. ग्‍लैन मैक्सवेल ने कहा, हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप को सही ठहराना मुश्किल होगा. इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती. हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.  आईपीएल 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था और अब अनिश्चित स्थगन की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि भारत में 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें ः World Cup 2019 : इंग्‍लैंड के कप्‍तान ईयोन मार्गन ने विश्‍व कप फाइनल के बारे में अब कही यह बड़ी बात

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक तो आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित कर दिया था, लेकिन अब यह तारीख भी नजदीक आ रही है. ऐसे में जैसे ही लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ती है, जैसी कि संभावना जताई जा रही है, उसी के तुरंत बाद आईपीएल को भी आगे बढ़ा दिया जाएगा. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि आईपीएल को अभी रद नहीं  किया जाएगा, उसे केवल आगे ही बढ़ाया जाएगा, अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आईपीएल को कितना आगे बढ़ाया जाएगा, कोई तारीख बताई जाएगी, या फिर अनिश्‍चितकाल के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. 

(pti input)

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 Glen Maxwell ICC T20 World Cup 2020 Vivo Ipl 2020
      
Advertisment