logo-image

Ind vs Aus: भूल गए हैं तो लिख लीजिए...कैसा होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया का अब ऑस्ट्रेलिया दौरा है और वो विराट एंड कंपनी सिडनी पहुंच चुकी है जहां वो प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया ने पिछली बार सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज मे ढेर कर दिया था.

Updated on: 27 Nov 2020, 08:11 AM

नई दिल्ली:

india Vs Australia: टीम इंडिया (Team India) का अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरा है और वो विराट एंड कंपनी सिडनी पहुंच चुकी है जहां वो प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया ने पिछली बार सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज मे ढेर कर दिया था. अब कोहली की विराट आर्मी की कोशिश होगी कि एक बार फिर से वो धमाकेदार प्रदर्शन करे. इसी महीने सीरीज का आगाज होने वाला है और हम आपके लिए पूरा शेड्यूल और टीम की जानकारी लेकर आए हैं. अगर आप भूल गए हैं कि मैच कब, कहां और कितने बजे होने हैं तो हम आपको ये चीज़ें बता देते हैं.

वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे, 27 नवंबर, सिडनी, 09: 10 AM
दूसरा वनडे, 29 नवंबर, सिडनी, 09: 10 AM
तीसरा वनडे, 2 दिसंबर, मानुका, 09: 10 AM

टी-20 का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20, 4 दिसंबर, मानुका, 01:40 PM
दूसरा टी-20, 6 दिसंबर,  सिडनी, 01:40 PM 
तीसरा टी-20, 8 दिसंबर, सिडनी, 01:40 PM

चार टेस्ट की होने वाली है सीरीज

पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर, एडिलेड , 09:30 AM
दूसरा टेस्ट 26 से 31 दिसंबर, मेलबर्न ,05:00 AM
तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी, सिडनी , 05:00 AM  
चौथा टेस्ट 15 जनवरी से 19, ब्रिसबेन, 05:00 AM


वनडे में टीम इंडिया: विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टी-20 की टीम: विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन.

टेस्ट टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्म सिराज, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन 

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम: एरोन फिंच (कैप्टन), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: टिम पेन (कैप्टन), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियॉन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.