चैंपियंस ट्रॉफी 2017: 1998 से 2013 तक इन टीमों ने जीता खिताब

आइए जानते हैं 1998 में शुरू हुए आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले को अब तक कौन-कौन सी टीम जीती है।

आइए जानते हैं 1998 में शुरू हुए आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले को अब तक कौन-कौन सी टीम जीती है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: 1998 से 2013 तक इन टीमों ने जीता खिताब

टीम इंडिया ने अफ्रीका को नॉक-आउट मुकाबले में हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत-बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड की टीम पहुंची है। चौथी टीम का फैसला 12 जून को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद होगा।

Advertisment

आइए जानते हैं 1998 में शुरू हुए आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले को अब तक कौन-कौन सी टीम जीती है।

1-1998 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पहली बार बांग्लादेश की धरती पर हुआ और इस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी थी।

2-2000 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था।

3-2002 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल हुआ था। इस मैच में बारिश ने एक बार फिर खलल डाला था। बारिश इस कदर था कि मैच नहीं हो पाया और भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

4-2004 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड फाइनल में पहुंची थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दो विकेट से जीत अपने नाम किया था।

5-2006 - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में हुआ था। फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज खेल रही थी। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से परास्त किया था।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: राफेल नडाल ने स्टान वावरिंका को फाइनल में हराकर जीता 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब

6-2009 में फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत हांसिल की थी।

7-2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था। इस मैच में बारिश ने खलल डाला था। बारिश के कारन इस मैच को 20 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाया था। भारत यह मैच 5 रन से जीता था।

(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

champions trophy champions trophy winners
      
Advertisment