logo-image

अफगानिस्तान टीम के सलाहकार बने एंडी फ्लावर

अफगानिस्तान टीम के सलाहकार बने एंडी फ्लावर

Updated on: 09 Oct 2021, 05:40 PM

काबुल:

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम के सलाहकार बनाए गए हैं।

एसीबी के चैयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने बयान में कहा, हमें खुशी है कि फ्लावर एसीबी में शामिल हो गए हैं। फ्लावर ने विभिन्न फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में हमारे कई खिलाड़ियों के साथ काम किया है और उनका विशाल अनुभव विश्व कप में टीम की मदद करने में बहुत फायदेमंद और उपयोगी होगा।

53 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम के बायो-बबल में जुड़ गए हैं। पूर्व बल्लेबाज जो एक विकेटकीपर भी रहे हैं, वह 2009 से 2014 तक इंग्लैंड टीम के कोच भी रहे हैं और उन्होंने टीम को वेस्टइंडीज में 2010 में टी20 विश्व कप का खिताब जिताने में मदद की थी।

फ्लावर ने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं। इंग्लैंड टीम के कोच के अलावा उन्होंने आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड जैसे टी20 लीग में विभिन्न फ्रेंचाइजों के साथ काम किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.