तो क्या खत्म हो जाएगा जिम्बाब्वे क्रिकेट, हीथ स्ट्रोक ने बोर्ड भंग करने के लिए किया आवेदन

स्ट्रीक और उनके कोचिंग स्टाफ को मार्च में विश्व कप क्वालीफाइंग में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद निकाल दिया गया था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
तो क्या खत्म हो जाएगा जिम्बाब्वे क्रिकेट, हीथ स्ट्रोक ने बोर्ड भंग करने के लिए किया आवेदन

जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक

जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक ने अदालत में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को भंग करने की मांग की है ताकि बोर्ड अपनी बकाया राशि चुका सके. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, स्ट्रीक ने 20 सितंबर को यहां उच्च न्यायालय में आठ पन्नों का एक दस्तावेज पेश किया. 

Advertisment

अपनी याचिका में स्ट्रीक ने कहा कि बोर्ड को उन्हें तथा उनके कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों की बकाया राशि चुकानी है. स्ट्रीक और उनके कोचिंग स्टाफ को मार्च में विश्व कप क्वालीफाइंग में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद निकाल दिया गया था. 

और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs Pak: भारत ने बनाया पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड, किया फाइनल में प्रवेश

स्ट्रीक ने बोर्ड पर 'गैरकानूनी' तरीके से उनके अनुबंध को समाप्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन 'लापरवाही के साथ काम कर रहा है.' उन्होंने दावा किया है कि बोर्ड को उन्हें 128,762.95 अमेरिकी डॉलर देने हैं. 

बोर्ड को बल्लेबाजी कोच लांस क्लुसनर, फिटनेस ट्रेनर सीन बॉल और ए टीम के सहायक कोच वेन जेम्स को क्रमश: 11757.93, 43,999.23 और 14,175.66 अमेरिकी डॉलर चुकाने हैं. 

Source : IANS

Cricket Zimbabwe
      
Advertisment