logo-image

पूर्व विकेटकीपरों की मांग, खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर से दबाव हटाए इंग्लैंड

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बटलर ने दो कैच छोड़े और स्टम्पिंग का एक मौका भी गंवाया. उन्होंने शान मसूद का कैच 45 के स्कोर पर छोड़ा जिन्होंने बाद में 156 रनों की पारी खेल डाली.

Updated on: 08 Aug 2020, 04:40 PM

मैनचेस्टर:

पूर्व विकेटकीपरों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विकेट के पीछे खराब फार्म से जूझ रहे जोस बटलर से दबाव हटाना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बटलर ने दो कैच छोड़े और स्टम्पिंग का एक मौका भी गंवाया. उन्होंने शान मसूद का कैच 45 के स्कोर पर छोड़ा जिन्होंने बाद में 156 रनों की पारी खेल डाली.

ये भी पढ़ें- सितंबर में ट्रेनिंग शुरू करेंगे शाकिब अल हसन, प्रतिबंध के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर टिकी हैं नजरें

पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा, ‘‘बटलर सबसे खराब स्थान पर हैं और टीम को उसका सहयोग करना चाहिये. विकेटकीपर फार्म में नहीं हो तो पूरी टीम को उसका साथ देना चाहिये. मैने जोस को करीब से देखा है और वह उस स्थिति में है जब आप अपने खेल पर ही सवाल उठाने लगते हैं. कई बार वह अपने हाथों या दस्तानों को देखने लगता है.’’

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बदल गई हैं T20 World Cup और World Cup की तारीखें, यहां देखें नए शेड्यूल

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप विकेट के पीछे लय हासिल करने के लिये जूझते हैं तो वह सबसे खराब स्थान होता है क्योंकि आपको पता है कि गेंद आपके पास आने वाली है. आपको पूरे सात घंटे एकाग्रता बनाये रखनी होती है.’’ पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने कहा, ‘‘बाकी दस खिलाड़ियों को समझना होगा कि जोस का समय खराब चल रहा है. ऐसे में उसे दबाव से बचाना होगा.’’