वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी मानसिक पहलू पर काम कर सकते हैं: ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज (West indies) क्रिकेट ने दो मैचों की इस सीरीज से पहले ब्रायन लारा (Brian Lara) और रामनरेश सरवन को टीम के साथ सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया है.

वेस्टइंडीज (West indies) क्रिकेट ने दो मैचों की इस सीरीज से पहले ब्रायन लारा (Brian Lara) और रामनरेश सरवन को टीम के साथ सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी मानसिक पहलू पर काम कर सकते हैं: ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी मानसिक पहलू पर काम कर सकते हैं: ब्रायन लारा

दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) वेस्टइंडीज (West indies) क्रिकेट की मौजूदा प्रतिभा से प्रभावित हैं लेकिन वह चाहते हैं कि भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले युवा खिलाड़ी ‘मानसिक पहलू’ पर काम करें. वेस्टइंडीज (West indies) क्रिकेट ने दो मैचों की इस सीरीज से पहले ब्रायन लारा (Brian Lara) और रामनरेश सरवन को टीम के साथ सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया है.

Advertisment

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने वेस्टइंडीज (West indies) क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल को लेकर खिलाड़ियों के मानसिक पहलू को प्रभावित कर सकता हूं. जिस एक चीज में मैं मजबूत था, वह थी मेरी मानसिकता जिसके लिए मैंने काफी मेहनत की थी. युवा खिलाड़ियों के लिए व्यवहारिक चीजें अपनी जगह हैं लेकिन मानसिक तौर पर वे थोड़ा और विकास कर सकते हैं और सीख सकते हैं.’

और पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात, बोले-क्या बनाता है खास

50 वर्षीय ब्रायन लारा (Brian Lara) टेस्ट टीम की मौजूदा प्रतिभा से प्रभावित हैं जिसने उन्हें कैंप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा, ‘मैंने कैंप से जुड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज (West indies) टीम की मौजूदा प्रतिभा, खासकर टेस्ट, शानदार है.'

टेस्ट क्रिकेट में 11,953 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह चाहते है कि वेस्टइंडीज (West indies) घरेलू मैचों में नियमित तौर पर जीतना शुरू करे जिससे विदेशों में जीत दर्ज करने के लिए मजबूत नींव तैयार हो. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 की जीत इस दिशा में सही कदम है.

और पढ़ें:  Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हमारा प्रदर्शन कुछ अच्छा शुरू करने की दिशा में एक कदम है. हमें विदेशी दौरों पर जाने से पहले अपने घरेलू मुकाबलों के लिए मजबूत नींव तैयार करनी होगी.’

Source : PTI

west indies Brian Lara India vs West Indies Ram Naresh sarwan
      
Advertisment